बड़ी साजिश नाकाम:किश्तवाड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाई किलो की आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों की टीम मौके पर – Two And A Half Kilo Ied Recovered On National Highway In Kishtwar
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/20/750×506/kashatavaugdha-ma-rashhataraya-rajamaraga-para-dhaii-kal-ka-aaiiiida-bramatha_1700494812.jpeg
किश्तवाड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाई किलो की आईईडी बरामद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घाटी में सोमवार को बड़ी आतंकी साजिश नाकाम रही। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के दुलहस्ती पावर स्टेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब ढाई किलो का आईईडी विस्फोटक मिला है। पुलिस और सुरक्षबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है।
सुरक्षा बलों ने फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आईईडी की जांच में जुट गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है।
#बड #सजश #नकमकशतवड #म #रषटरय #रजमरग #पर #ढई #कल #क #आईईड #बरमद #सरकष #बल #क #टम #मक #पर #Kilo #Ied #Recovered #National #Highway #Kishtwar