बड़ा फैसला:आईआरसीटीसी की दो सौ से अधिक आईडी ब्लैक लिस्टेड, रेल टिकटों की दलाली करने वालों पर लगेगा अंकुश – More Than Two Hundred Ids Of Irctc Blacklisted, Those Brokering Railway Tickets Will Be Curbed

बड़ा फैसला:आईआरसीटीसी की दो सौ से अधिक आईडी ब्लैक लिस्टेड, रेल टिकटों की दलाली करने वालों पर लगेगा अंकुश – More Than Two Hundred Ids Of Irctc Blacklisted, Those Brokering Railway Tickets Will Be Curbed
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/17/750×506/irctc-hacked_1692258644.jpeg

More than two hundred IDs of IRCTC blacklisted, those brokering railway tickets will be curbed

IRCTC
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेल टिकट दलाल भी सक्रिय हैं। फर्जी आईडी से आईआरसीटीसी पर एकाउंट बनाकर टिकट बिक्री करने वाले दो सौ से अधिक आईडी को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। काफी दिनों से बंद और फर्जी आईडी को आईआरसीटीसी ने बंद कर दिया है। वहीं, टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ की एसआईबी ने भी अभियान शुरू किया है।

आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों फर्जी आईडी के माध्यम से बनाए गए एकाउंट को चिह्नित कर कार्रवाई की थी। इसमें से कई एकाउंट का ब्यौरा आरपीएफ की सीआईबी टीम ने दी थी, इसके बाद आईडी को ब्लाक किया गया। बीते एक माह के अंदर आरपीएफ की एसआईबी विंग ने कई टिकट दलालों को पकड़ा था, जो कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट में फर्जी एकाउंट बनाकर ऑनलाइन रेल टिकटों की बिक्री करते थे। ये जरूरतमंदों को मनमाने दाम पर बेचते थे। कैंट आरपीएफ पोस्ट की एसआईबी ने आरोपियों के पास से पकड़े गए एकाउंट की पूरी डिटेल आईआरसीटीसी को सौंपी थी।

दुरुपयोग नहीं, इसलिए बंद किए गए एकाउंट

आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार आईआरसीटीसी की नई दिल्ली आईटी की टीम ने छह माह पूर्व उत्तर रेलवे में 500 से अधिक फर्जी और बंद पड़े एकाउंट को चिह्नित किया था। इसमें लखनऊ मंडल की आरपीएफ की एसआईबी ने जांच शुरू की। बंद पड़े एकाउंट को कई बार रिमांइडर भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इससे यह माना गया कि इस एकाउंट का उपयोग नहीं हो रहा है। इस आधार पर उसे बंद किया गया, ताकि भविष्य में उस एकाउंट का कोई दुरुपयोग नहीं हो।

 

#बड #फसलआईआरसटस #क #द #स #स #अधक #आईड #बलक #लसटड #रल #टकट #क #दलल #करन #वल #पर #लगग #अकश #Ids #Irctc #Blacklisted #Brokering #Railway #Tickets #Curbed