पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता:लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, दो आईईडी-हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर-बैटरी बरामद – Ssoc-amritsar In Joint Operation With Central Agency Busted Let Module And Arrested 2 Persons With Ammunition
आतंकियों से बरामद सामान।
– फोटो : twitter
विस्तार
त्योहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले पंजाब को दहलाने की फिराक में जुटे आतंकियों की बड़ी साजिश को केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पंजाब पुलिस ने नाकाम किया है। पुलिस ने अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरी भी बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें: लुट रहे पंजाबी: कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर विदेश जा रही युवतियां… फिर न पति का फोन उठाती न उन्हें बुलाती
इस आतंकी मॉडयूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट्ट ऑपरेट कर रहा था। उसके निशाने पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में रणनीतिक महत्व के स्थान और प्रमुख हस्तियां थी। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के रहपोरा खुदवानी के उजैर उल हक और खेरवान के राज मोहम्मद अंदलीब के रूप में हुई है।
आरोपियों पर अमृतसर में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी जम्मू कश्मीर में पथराव की घटनाओं में शामिल रहा है।