दिल्ली में सांस लेना मुश्किल :सरकार ने आज बुलाई अहम बैठक, वर्क फ्रॉम होम और सम-विषम की हो सकती है वापसी! – Delhi Government Called Meeting On Pollution Work From Home Can Be Done From Monday
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/05/750×506/thall-sarakara-na-samavara-ka-blii-bthaka_1699195245.jpeg
दिल्ली सरकार ने सोमवार को बुलाई बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में खतरनाक होते प्रदूषण स्तर को देखते हुए सोमवार से सरकारी व निजी कार्यालय में घर से काम करने की सुविधा दी जा सकती है। दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इसे देखते हुए रविवार को ग्रैप के चरण-चार को लागू कर दिया गया है। इसके तहत कार्य योजना रविवार से पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसे लेकर सोमवार को दिल्ली सरकार ने सुबह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में आधे कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जा सकती है।
#दलल #म #सस #लन #मशकल #सरकर #न #आज #बलई #अहम #बठक #वरक #फरम #हम #और #समवषम #क #ह #सकत #ह #वपस #Delhi #Government #Called #Meeting #Pollution #Work #Home #Monday