दिल्ली में प्रदूषण पर एक और प्रहार:एनडीएमसी ने पार्किंग फीस को किया दोगुना, 31 जनवरी तक उठाना पड़ेगा बोझ – Ndmc Doubles Parking Fees Due To Pollution In Delhi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/thall-ma-enadaemasa-na-bugdhhaya-parakaga-shalka_1699895050.jpeg
दिल्ली में एनडीएमसी ने बढ़ाया पार्किंग शुल्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर एनडीएमसी ने वायु गुणवत्ता की मौजूदा प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए और वायु गुणवत्ता में गिरावट को रोकने के लिए निजी वाहनों की पार्किंग फीस दोगुनी कर दी है। 31 जनवरी तक पार्किंग फीस दोगुनी ली जाएगी। इसके पीछे नई दिल्ली इलाके में निजी वाहनों का आवागमन कम करने की मंशा है।
#दलल #म #परदषण #पर #एक #और #परहरएनडएमस #न #परकग #फस #क #कय #दगन #जनवर #तक #उठन #पडग #बझ #Ndmc #Doubles #Parking #Fees #Due #Pollution #Delhi