थैले में मिला बच्ची का शव:तीन वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या, मुंह में ठूंसा था कपड़ा; बली चढ़ाने की आशंका – Three Year Old Innocent Murdered By Slitting His Throat

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
थैले में मिला बच्ची का शव:तीन वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या, मुंह में ठूंसा था कपड़ा; बली चढ़ाने की आशंका – Three Year Old Innocent Murdered By Slitting His Throat

थैले में मिला बच्ची का शव:तीन वर्षीय मासूम की गला रेत कर हत्या, मुंह में ठूंसा था कपड़ा; बली चढ़ाने की आशंका – Three Year Old Innocent Murdered By Slitting His Throat
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/29/750×506/makanaka-para-caka-sa-hamal-sakataka-tasavara_1664442166.jpeg

Three year old innocent murdered by slitting his throat

फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में एक तीन वर्षीय बच्ची की मंगलवार रात निर्ममता से हत्या कर दी गई। देर रात को बच्ची का शव पड़ोस के मकान के बाथरुम में थैले में मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। बच्ची का गला कटा था। शुरुआत जांच में बच्ची की बली चढ़ाने की आशंका जताई गई है। 17 नवंबर को बच्ची का जन्मदिन भी था। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूलरुप से बिहार के मुजफ्फरपुर निलवासी सुनील राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को घर में गोवर्धन पूजा की तैयारियों में लगा था। दो दिन बाद 17 नवंबर को बच्ची का जन्मदिन था। उसकी भी तैयारियां की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी तीन साल की बेटी संध्या अचानक घर से खेलते-खेलते गायब हो गई। अचानक गायब होने से उन्हें गहरा धक्का लगा। दोपहर दो बजे तक जब बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी। इस पर बच्ची की तलाश शुरू की गई। पुलिस को सूचना दी। 

एसीपी सुधीर तनेजा ने बताया कि मंगलवार देर रात पड़ोस के मकान के बाथरुम में बच्ची का शव थैले में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने किराए के मकान में रहने वाले दो युवकों सुरेश गिरी (40) और घनश्याम (20) हिरासत में ले लिया। दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और इनके तीसरे साथी की तलाश है।

#थल #म #मल #बचच #क #शवतन #वरषय #मसम #क #गल #रत #कर #हतय #मह #म #ठस #थ #कपड #बल #चढन #क #आशक #Year #Innocent #Murdered #Slitting #Throat

Share this Article