टीम इंडिया की हार से निराश माही:तीन विकेट गिरते ही किया ऐसा काम, पत्नी और परिवार को पड़ा समझाना – Mahendra Singh Dhoni Disappointed With Team India Defeat

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read

टीम इंडिया की हार से निराश माही:तीन विकेट गिरते ही किया ऐसा काम, पत्नी और परिवार को पड़ा समझाना – Mahendra Singh Dhoni Disappointed With Team India Defeat
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/20/750×506/mahathara-saha-thhana_1700457156.jpeg

Mahendra Singh Dhoni disappointed with Team India defeat

महेंद्र सिंह धोनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वर्ष 2011 में भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही ने रविवार को फाइनल मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। करीब आधा घंटा से अधिक समय तक हुई वार्ता में उन्होंने कोहली को गुरुमंत्र भी दिया। जिसके बाद वह मैच देखने लगे। हालांकि प्रारंभिक विकेट गिरने पर वह कुछ देर बाहर भी आए। लेकिन बाद में वह फिर कमरे में मैच देखने चले गए।

मौजूदा गार्ड व अन्य ने बताया कि मैच के दौरान अक्सर वह अकेले ही रहते हैं। फाइनल मुकाबले में किसी को भी डिस्टर्ब करने की मनाही रही।

धोनी मंगलवार से कुमाऊं परिक्षेत्र में हैं। मंगलवार को वह पंतनगर होते हुए नैनीताल आर्मी गेस्ट हाउस पहुंचे। वह राजभवन भी गए थे जिसके बाद अल्मोड़ा, जैती होते हुए बृहस्पतिवार को नैनीताल पहुंचे। पगूंट जाने के बाद वह यहां प्रसादा भवन में रुके हैं। परिजन नगर में घूम रहे हैं, लेकिन धोनी भवन में ही रह रहे हैं। मुख्य रूप से वह यहां अपनी पत्नी साक्षी का जन्मदिन और शांतवादियों में फाइनल मुकाबला देखकर इन पलों को यादगार बनाने आए हैं।

#टम #इडय #क #हर #स #नरश #महतन #वकट #गरत #ह #कय #ऐस #कम #पतन #और #परवर #क #पड #समझन #Mahendra #Singh #Dhoni #Disappointed #Team #India #Defeat