जहरीली सांस ले रही दिल्ली:चार साल बाद दिवाली का सप्ताह सबसे प्रदूषित, इंसान-बेजुबान दोनों परेशान; Aqi 400 पार – Diwali Week Most Polluted After Last Four Years In Delhi Aqi Crosses 401

जहरीली सांस ले रही दिल्ली:चार साल बाद दिवाली का सप्ताह सबसे प्रदूषित, इंसान-बेजुबान दोनों परेशान; Aqi 400 पार – Diwali Week Most Polluted After Last Four Years In Delhi Aqi Crosses 401
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/19/750×506/bta-cara-varashha-btha-thapaval-ka-sapataha-saravathhaka-parathashhata_1700397829.jpeg

Diwali week most polluted after last four years in delhi AQI crosses 401

बीते चार वर्ष बाद दीपावली का सप्ताह सर्वाधिक प्रदूषित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दम घोंटू बनी दिल्ली हवा में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। बीते चार वर्ष में दीपावली के बाद यह सप्ताह सर्वाधिक प्रदूषित दर्ज किया है। आलम यह है कि वर्ष 2019 से पहली बार दीपावली के बाद लगातार चार दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 के पार रहा है। यह गंभीर श्रेणी में है। जबकि आठ वर्ष की तुलना में इस दीपावली के दिन हवा वर्ष 2016 के बाद (कोरोना काल को छोड़कर) सबसे साफ दर्ज की गई है। पड़ोसी राज्यों में पराली का धुआं, वाहनों का प्रदूषण, स्थानीय कारक व मौसमी बदलाव के चलते हवा प्रदूषित हो रही है। ऐसे में इंसान ही नहीं बेजुबान भी प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे स्वास्थ्य संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही है।

#जहरल #सस #ल #रह #दललचर #सल #बद #दवल #क #सपतह #सबस #परदषत #इसनबजबन #दन #परशन #Aqi #पर #Diwali #Week #Polluted #Years #Delhi #Aqi #Crosses