कैसी सख्ती:जय श्रीराम बोलने पर छात्रों की पिटाई, माथे पर तिलक लगाकर गए तो मिटा दिया; जबरन पढ़ाई जाती बाइबल – Students Beaten For Chanting Jai Shri Ram In Gurugram Parents Protested
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/06/750×506/jaya-shararama-blna-para-chhatara-ka-pataii_1699292006.jpeg
जय श्रीराम बोलने पर छात्रों की पिटाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम के न्यू पालम विहार स्थित एक प्राइमरी निजी स्कूल एवं डे केयर में परिजनों ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब पिकनिक के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने पर स्कूल अध्यापक ने छात्रों की पिटाई कर दी। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने पिकनिक के दौरान एक व्यक्ति के साथ मिलकर जय श्रीराम का नारा लगाया था। यह बात उनके अध्यापक को नागवार गुजरी और उसने छात्रों की पिटाई कर दी।
#कस #सखतजय #शररम #बलन #पर #छतर #क #पटई #मथ #पर #तलक #लगकर #गए #त #मट #दय #जबरन #पढई #जत #बइबल #Students #Beaten #Chanting #Jai #Shri #Ram #Gurugram #Parents #Protested