अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2023 :19 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, दिखा जबरदस्त उत्साह – Atul Maheshwari Scholarship Examination-2023: More Than 19 Thousand Students Appeared For The Examination
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/30/750×506/1_1698624743.jpeg

हिसार में परीक्षी देते छात्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2023 के पहले चरण की परीक्षा रविवार को 37 शहरों के 37 केंद्रों पर संपन्न हुई। 9वीं से 12वीं कक्षा के 19 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति पाने के लिए परीक्षा दी। सुबह से ही विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। कहीं-कहीं तो करीब एक किमी तक की लंबी कतार में बच्चों को लगना पड़ा। कई जगह व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी।
विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह ज्यादा देखने को मिला। इसका नतीजा यह रहा कि इस बार विद्यार्थियों की उपस्थिति में करीब 35 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। सभी जगह परीक्षा सुबह की पाली में संपन्न हुई। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जा रही है। दूसरे चरण में 05 नवंबर को 38 शहरों के 45 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इस बार प्रवेश पत्र पंजीकृत मोबाइल नंबरों एवं ई-मेल पर भेजे गए हैं।
इन केंद्रों में हुई परीक्षा
बस्ती, कानपुर, देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, कोटद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बुलंदशहर, गाजियाबाद, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, हिसार, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, नोएडा, चंडीगढ़, धर्मशाला, चंबा, मंडी, ऊना, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), जम्मू, ऊधमपुर, कठुआ, रोहतक, रेवाड़ी और शिमला।
#अतल #महशवर #छतरवतत #परकष2023 #हजर #स #अधक #वदयरथय #न #द #परकष #दख #जबरदसत #उतसह #Atul #Maheshwari #Scholarship #Examination2023 #Thousand #Students #Appeared #Examination